जिले में 1,29,112 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का है लक्ष्य : सीएस
जिले में आठ से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियाे अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत की.
जामताड़ा. जिले में आठ से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियाे अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत की. सीएस ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. प्रथम दिन आठ दिसंबर को बूथों पर एवं नौ व 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. इस जिले में लक्षित बच्चों की संख्या 1,29,112 है, जिन्हें 888 टीमों की ओर से घर-घर का भ्रमण कर 1807 वैक्सीनेटरों के सहयोग से पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी, जिसमें ट्रांजिट टीम की संख्या 28 है. अगस्त 2024 में पल्स पोलियो की उपलब्धि सराहनीय थी. 1,29,310 लक्ष्य के विरुद्ध 1,25,055 बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया था. जामताड़ा प्रखंड में 49017, नारायणपुर में 40593, नाला में 20444, कुंडहित में 18001 बच्चों को पोलियाे की खुराक दी गयी थी. बूथ कवरेज 90.31 प्रतिशत रहा था. सीएस ने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिला आरसीएच पदाधिकारी जामताड़ा के नेतृत्व में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर-6200481800, 9905868690, 9852049888, 99737110516, 80841556823, 7004792426, 8825113563 है. सीएस ने जिलावासियों से अपने नजदीकी बूथ में बच्चों को ले जाकर पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की है. वहीं डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ दीपक ने बताया कि अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो के 56 केस व अफगानिस्तान में 23 केस इस वर्ष जनवरी से अब तक पाये गये हैं. मौके पर एसीएमओ डॉ कालीदास मुर्मू, डीआरसीएचओ डॉ डीसी मुंशी, अंतेश आनंद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है