शिक्षक संघ ने इरफान, रवींद्रनाथ व चुन्ना सिंह को दी जीत की बधाई

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से विजयी डॉ इरफान अंसारी, नाला से विजयी रवींद्रनाथ महतो एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र से विजयी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को जीत के लिए बधाई दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 6:56 PM

जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से विजयी डॉ इरफान अंसारी, नाला से विजयी रवींद्रनाथ महतो एवं सारठ विधानसभा क्षेत्र से विजयी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को जीत के लिए बधाई दी है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विधानसभा निर्वाचन में इंडिया गठबंधन की जीत के लिए भी बधाई संदेश दिया है. अजप्टा के प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार एवं जामताड़ा जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड प्रदेश के कर्मचारियों का पुराना पेंशन लागू कर और नवचयनित प्रारंभिक शिक्षकों का स्थानांतरण उनके गृह जिला में करके शिक्षकों का दिल जीत लिया है. पुनः हेमंत सोरेन की सरकार से शिक्षकों की उम्मीद बंधी है कि राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह उन्हें भी एमएसीपी का लाभ मिलेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष महेश्वर घोष, जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम, संयुक्त सचिव अमरनाथ दास, जिला प्रवक्ता दिनेश करमाली, पूर्व जिला संगठन मंत्री विद्या सागर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version