जिले में लगातार गिर रहा तापमान, लोग ले रहे हैं अलाव का सहारा

जिले भर में इन दिनों शीतलहरी के बढ़ते प्रकोप के कारण सुबह से ही कोहरा छाया रहता है. हालात यह है कि सुबह 8 बजे तक सड़कों पर बमुश्किल से आवागमन हो पाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 8:11 PM

जामताड़ा. जिले भर में इन दिनों शीतलहरी के बढ़ते प्रकोप के कारण सुबह से ही कोहरा छाया रहता है. हालात यह है कि सुबह 8 बजे तक सड़कों पर बमुश्किल से आवागमन हो पाता है. बढ़ती ठंड के कारण बाइक चालक तो सुबह के समय निकलने में हिम्मत ही नहीं कर पाते. वहीं चार चक्का वाहन चालक घने कोहरे के कारण काफी धीमी वाहन चलाते हैं. अचानक तापमान में भी गिरावट आई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ठंड के कारण सड़कों पर पसरा रहता है सन्नाटा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जिले भर में सबसे तेज ठंड पड़ती है. यही वजह है कि इन दिनों सुबह के समय शहर कोहरे की आगोश में होता है. कोहरे के कारण अब जहां सुबह लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलते हैं. वहीं पाला पड़ने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. शहरी क्षेत्र के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तापमान गिरने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि अब ठंड से बचने के लिए लोग आसपास जलाये जाने वाले अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस वर्ष अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. अधिक ठंड होने के कारण लोग घरों से ही गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं. बढ़ती ठंड के कारण इन दिनों तिल गुड़ की बनी चीजों की खपत ज्यादा हो रही है. ठंड के मौसम में तिल पट्टी, गुड़ पट्टी, लड्डू की मांग बढ़ जाती है. चिकित्सकों के मुताबिक ठंड का महीना हेल्दी सीजन होता है. इस सप्ताह लगातार तापमान में आयेगी गिरावट बुधवार – अधिकतम 23 डिग्री – न्यनूतम 11 डिग्री सेल्सियस गुरुवार -अधिकमतम 24 डिग्री- न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस शुक्रवार – अधिकतम 24 डिग्री- न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस शनिवार- अधिकतम 24 डिग्री- न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रविवार- अधिकतम 24 डिग्री- न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version