Jamtara News: समय हो गया पूरा, डस्ट डाल सड़क निर्माण छोड़ा अधूरा, परेशानी झेल रहे ग्रामीण
आशाडीह मोड़ से मात्र 500 फीट के करीब पीसीसी सड़क निर्माण किया गया है. सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी नारायणपुर प्रखंड के आशाडीह मोड़ से बगतरपा मोड़ तक एक वर्ष पूर्व 18 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य आरंभ हुआ था. सड़क की लंबाई करीब 5.5 किलोमीटर है. सड़क को एक साल में 17 अक्टूबर 2024 तक बनकर तैयार होना था. एक साल समय सीमा अक्टूबर महीने में ही पूरा हो गया पर आधा किलोमीटर सड़क भी नहीं बन पाया है. इस निर्माण कार्य के अंतर्गत आशाडीह मोड़ से मात्र पांच सौ फीट के करीब पीसीसी सड़क निर्माण किया गया है. सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. सड़क तो बना नहीं निर्माण के नाम पर पूरे सड़क पर डस्ट डाल दिया गया है, जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. इधर से उधर गुजरने वाले राहगीरों को गंदगी के रूप में काफी डस्ट पड़ता है. यह वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बना रहता है. वैसे लोग जो सड़क किनारे बसे हैं उन्हें भी इससे परेशानी हो रही है. सड़क की गंदगी उड़कर घरों में प्रवेश कर जाती है. क्या कहते हैं लोग – लोग लंबे समय से इस सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. एक वर्ष पूर्व जब इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तो इस इलाके के लोगों में खुशी थी. सड़क के माध्यम से हाइवे सड़क से जुड़ जायेंगे, लेकिन सड़क तो बनी नहीं ज्यादा गड्ढा करके छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों की आवागमन की परेशानी बढ़ गई है. मुस्तफा अंसारी जब इस सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हुआ तो खुशी हुई. लेकिन परेशानी तो दूर नहीं और परेशानी बढ़ गई है. बगल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोकीड़ीह हमारे गांव के बच्चे पढ़ने जाते हैं. जिसे आवागमन में धूल कन का सामना करना पड़ता है. साथ ही गिरने का भय बना रहता है. मोहम्मद मोबीन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है