जामताड़ा. यार्ड री-मॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के काष्ठा स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग 6 से 17 फरवरी और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 18 से 22 फरवरी तक किया जायेगा. परिणामस्वरूप ट्रेन चलाने में बदलाव किया गया है. इसे देखते हुए 03031 हावड़ा-भिंड स्पेशल ट्रेन को 15 फरवरी को मानपुर स्टेशन पर दो घंटे 30 मिनट तक नियंत्रित की जायेगी, जबकि 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू/एक्सप्रेस 18 फरवरी को धनबाद और गया स्टेशन के बीच एक घंटा 30 मिनट तक विनियमित रहेगी. वहीं 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू/एक्सप्रेस 19, 20 और 21 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय और परैया स्टेशन के बीच दो घंटे तक विनियमित रहेगी. 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू/एक्सप्रेस 22 फरवरी को डेहरी-आन-सोन और परैया विनियमित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है