लोकतंत्र की सच्ची सुंदरता मतदान में निहित: विद्यासागर

पीठासीन पदाधिकारी वाल्मीकि कुमार, विद्या सागर, शिवपूजन शर्मा, नागेश्वर पंडित, राजीव दत्ता सहित अन्य कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 7:21 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा.

विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान जामताड़ा जिले के पीठासीन अधिकारियों और अन्य मतदान कर्मियों के लिए नव निर्मित पॉलिटेक्निक कॉलेज, पाथरचपड़ा में एक विशेष मतदान सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है. यहां पर पीठासीन पदाधिकारी बाल्मीकि कुमार, विद्या सागर, शिवपूजन शर्मा, नागेश्वर पंडित, राजीव दत्ता सहित अन्य कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ संथाल परगना प्रमंडल के राज्य उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने मतदान के बाद सभी शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी की अपील की. उन्होंने कहा कि मताधिकार एक शक्तिशाली अधिकार है, और इसे प्रयोग कर एक मजबूत लोकतंत्र व राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए. इसी प्रकार, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला संगठन मंत्री विद्या सागर ने भी मतदान के बाद कर्मियों और मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की सच्ची सुंदरता मतदान में निहित है. मतदान से सशक्त और इच्छित सरकार का निर्माण होता है, और इसलिए हर व्यक्ति का मतदान करना अत्यंत महत्वपूर्ण है.—————————————————————

पॉलिटेक्निक कॉलेज में पीठासीन पदाधिकारियों ने किया मतदान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version