संघ ने बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर की चर्चा
झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई की बैठक गांधी मैदान में शनिवार को संघ के जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
जामताड़ा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई की बैठक गांधी मैदान में शनिवार को संघ के जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष ने अंतर जिला से स्थानांतरित होकर आए नये शिक्षकों का स्वागत किया एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए. कहा कि शिक्षकों की प्रोन्नति समय पर नहीं हो पा रही है, जिससे शिक्षकों में मायूसी है, जबकि कई बार मास्टर सूची का प्रकाशन, दावा-आपत्ति का निष्पादन किया गया. उन्होंने अंतिम मास्टर सूची प्रकाशन की मांग की है. डॉ सिंह ने कहा कि कई वर्षों से ग्रेड 3 में शिक्षकों की प्रोन्नति लंबित है. ज्यादातर शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्होंने डीएसइ जामताड़ा से आग्रह किया है कि शिक्षकों की प्रोन्नति की दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रेड-3 से ग्रेड-4 में प्रोन्नति दी जाए. उन्होंने मध्य विद्यालय में छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है, ताकि विद्यालय संचालन एवं पठन-पाठन सुनिश्चित किया जा सके. जिला संयुक्त सचिव आशीष सामंत ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संघ है. जिलास्तर पर संघीय पदाधिकारी को अवगत करायें, ताकि डीएसइ से मिलकर उसका समाधान किया जा सके. मौके पर शिक्षक माणिक नारायण मंडल, पूर्ण चंद्र मंडल, मानस कुमार दत्त, राजीव दत्त, अपूर्व दत्त, विनय कुमार मिश्र, गौतम कुमार यादव, उत्तम कुमार मंडल, शिवनंदन महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है