Loading election data...

विजय जुलूस ने आदिवासी गुरु की अनाथ बेटी की शादी में डाला खलल

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के ललकी (एकतारा खास) गांव में विजय जुलूस के दौरान आदिवासी गुरु के परिवार की अनाथ बेटी की शादी के रस्मों में खलल डाल दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:17 PM

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के ललकी (एकतारा खास) गांव में विजय जुलूस के दौरान आदिवासी गुरु के परिवार की अनाथ बेटी की शादी के रस्मों में खलल डाल दिया. इस संबंध में पीड़िता लखी चित्रकार ने बताया कि मेरी बेटी की शादी हो रही है. रविवार को शादी की रस्में हो रही थी. सोमवार को बारात आनी है. शादी की रस्म हो ही रही थी कि इसी दौरान रविवार देर रात्रि को तारासठिया गांव के तरफ से कुछ लोग डीजे के साथ मेरे गांव में आए. डीजे की साउंड बहुत जोरदार थी. मेरे घर के पास आकर मुझे अपना डीजे बंद करने बोला और कहा कि हम लोग जो गाने बजा रहे हैं उसे पर डांस करो. उनमें से कई लोग नशे के धुत में थे. घर के सभी लोग शादी को लेकर इधर-उधर व्यस्त थे, जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो कुछ लड़कों ने जमीन पर डंडा पटक कर डराना धमकाना शुरू कर दिया. पति के गुजरे कई वर्ष हो गये. अकेली महिला मैं क्या करती. गांव के आसपास के लोगों से मदद ली और पुलिस को फोन करवाया. देर रात को पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर भेजा. सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही देर रात को भाजपा की प्रत्याशी रही सीता सोरेन भी मौके पर पहुंची थी और परिजनों को हर संभव साथ देने का भरोसा भी दी. उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. दूसरे पक्ष के लोगों का भी आरोप जानबूझकर लोगों ने किया विवाद मामले में दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि हम लोग जीत का जश्न पूरे संयमित होकर मना रहे थे. किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है. कुछ लोग जानबूझकर इस मामले को तूल देना चाह रहे हैं, ताकि सरकार और स्थानीय विधायक की बदनामी हो. ऐसी किसी कोई भी घटना वहां हुई ही नहीं. पूरा गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील घटना के बाद रात से ही पूरे गांव में पुलिस वालों की तैनाती कर दी गयी है, जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, अंचल अधिकारी, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. हर गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी चल रही है. – क्या कहते हैं थाना प्रभारी – विजय जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे. दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया गया है. स्थिति पूरी तरह से सामान्य बनी हुई है. दोनों पक्षों के कुछ लोगों के बीच थोड़ी नोंक-झोंक हुई थी. दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है. मुकदमा दर्ज का अनुसंधान किया जायेगा. न्याय संगत कार्रवाई होगी. – चंदन कुमार तिवारी, थाना प्रभारी, नारायणपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version