Loading election data...

ग्राम प्रधान ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

पंचायत भवन में राजस्व ग्राम प्रधान व उनके सहयोगी प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में अरविंद कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:59 PM

नारायणपुर. पंचायत भवन में राजस्व ग्राम प्रधान व उनके सहयोगी प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में अरविंद कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. प्रखंड अध्यक्ष हेमन मुर्मू ने ग्राम प्रधानों व उसके सहयोगियों से कहा विधानसभा चुनाव की तिथि 20 नवंबर को निर्धारित है. तमाम मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान करें. महावीर महतो ने कहा भारत में एक मात्र अधिकार मताधिकार है जो गरीब अमीर सभी को प्राप्त है. ऐसे बहुमूल्य मताधिकार के उपयोग से ही केंद्र व राज्य में सरकार बनती है. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरेश हांसदा ने कहा सभी ग्राम प्रधान अपने गांव में महिला पुरुष, युवक युवती को विधानसभा चुनाव की निर्धारित तिथि, नजदीकी मतदान केंद्र आदि के बारे में जानकारी दें. मतदाताओं से मतदान करने के लिए प्रेरित करें. मौके पर गौरीशंकर तिवारी, बहारुद्दीन शेख, अब्दुल अंसारी, शाहजहां अंसारी, रामप्रसाद मंडल, शंकर पोद्दार, अमर कुमार मंडल, मिसिर सोरेन, संतोष गोस्वामी, मनोज हेंब्रम, मदन मुर्मू, मुश्ताक अंसारी, मदन दत्त आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version