पछुआ हवा बहने व कोहरे के कारण मौसम में बढ़ी ठंड

पछुआ हवा बहने व कोहरे के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. ठंड एक बार फिर बढ़ गयी है. रात से ओस गिरने व घना कोहरा का धुंध छाया रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:15 PM

नाला. पछुआ हवा बहने व कोहरे के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. ठंड एक बार फिर बढ़ गयी है. रात से ओस गिरने व घना कोहरा का धुंध छाया रहा. कोहरे के कारण दिन के 11 बजे के बाद सूर्यदेव का दर्शन हुआ. तापमान अप्रत्याशित लुढ़कने कारण आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई पड़ने लगा है. शाम के चार बजते ही फिर कोहरे की चादर से पूरा वातावरण को ढक गया. पछुआ ठंडी हवा, कोहरा एवं तापमान में अप्रत्याशित गिरावट कारण आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. लोग ठंड की वजह से अपने-अपने घरों में दुबक कर रहे हैं. सबसे प्रतिकूल प्रभाव बुजुर्ग एवं मवेशियों पर पड़ रहा है. लोगों ने इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहें पर अलाव के माध्यम से ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे तो चार पहिया एवं बड़ी वाहनों की आवाजाही सामान्य रहा, लेकिन दोपहिया वाहनों से लोगों का आना-जाना सामान्य दिनों की अपेक्षा ठंड की वजह से चार बजे के बाद बहुत कम रहा. सबसे अधिक असुविधा दैनिक मजदूरी करने वालों तथा बाहर काम कर घर लौट रहे मजदूरों की हो रही है. ठंड के इस मौसम में मवेशियों में विभिन्न प्रकार के रोग हो रहे हैं. कोहरा एवं अत्यधिक ठंड के कारण आलू, सरसों आदि फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version