सेविकाओं को मिला समावेशी शिक्षा का प्रशिक्षण
समावेशी शिक्षा पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी.
विद्यासागर. करमाटांड़ के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय में शुक्रवार को समावेशी शिक्षा पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. इसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है. कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र की लगभग 30 आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं. उदघाटन बीपीओ सावित्री किस्कू ने किया. मुख्य प्रशिक्षक सह रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. इसके तहत दिव्यांग बच्चों की पहचान एवं हस्तक्षेपन, पुनर्वास, विद्यालय स्तर पर दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र और सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जायेगी, ताकि सेविकाएं अपने स्तर पर कार्यक्रम को उसके निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचा सके. कार्यक्रम का संचालन रिसोर्स शिक्षक करुणा कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है