युवाओं ने अपनी कला व हुनर का किया बेहतरीन प्रदर्शन

खेलकूद विभाग व नेहरू युवा केंद्र की ओर से दुलाडीह नगर भवन में गुरुवार को युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिलेभर के युवाओं व बच्चों ने अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:10 PM

जामताड़ा. खेलकूद विभाग व नेहरू युवा केंद्र की ओर से दुलाडीह नगर भवन में गुरुवार को युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिलेभर के युवाओं व बच्चों ने अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया. शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अभिषेक मंडल, डीडी भंडारी, उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. युवा महोत्सव में कुल 11 विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिनमें सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण, विज्ञान मेला और फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धाएं शामिल थीं. इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में युवाओं व बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महोत्सव के समापन पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस आयोजन में केंद्रीय विद्यालय और अन्य स्कूलों के बच्चों ने सहयोग किया. जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार ने बताया कि इस आयोजन से युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहन मिला है और वे अब प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रमंडलस्तर के विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और राज्यस्तर के विजेताओं को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. सामूहिक लोक नृत्य और सामूहिक लोकगीत ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. वहीं एकल लोक नृत्य और लोकगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कविता लेखन, कहानी लेखन और चित्रकला की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. भाषण और विज्ञान मेला ने बच्चों को अपनी सोच और ज्ञान साझा करने का अवसर मिला. फोटोग्राफी में बच्चों ने अपने कैमरे के माध्यम से जादू दिखाया. धन्यवाद ज्ञापन नेहरु युवा केंद्र के उदय कुमार सिंह ने किया. मौके पर राजीव कुमार, सरोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version