मिहिजाम. चित्तरंजन-आसनसोल रोड पर जगह-जगह बने छोटे-छोटे गड्ढे को स्थानीय युवकों ने भरने का कार्य किया. यह काफी व्यस्त मार्ग है. सड़क पर गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. सड़क पर बने इन गड्ढों से बचने लिए बाइक सवार व छोटे चारपहिया वाहन सड़क पर बीच में ही गाड़ी कटिंग कर निकालते हैं. इससे वाहनों के टकराने की संभावना भी बनती है. इससे दुरुस्त करने की पहल प्रशासन की ओर से नहीं किया जा रहा है. गुरुवार को स्थानीय युवकों ने यह पहल कर कुछ गड्ढों को सीमेंट, बालू गिट्टी आदि से भरने का प्रयास किया, ताकि आवागमन में लोगों को सहूलियत मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है