इस वर्ष धान का पैदावार बंपर होने की संभावना : बीएओ

जुलाई, अगस्त व सितंबर में अच्छी बारिश होने से जिले में खरीफ फसल के आच्छादन का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 5:49 PM

फोटो -03 खेतों में लहलहाते धान मुरलीपहाड़ी. जुलाई, अगस्त व सितंबर में अच्छी बारिश होने से जिले में खरीफ फसल के आच्छादन का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता मिली है. धान का आच्छादन लक्ष्य से कुछ अधिक ही हुआ है. यह जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष धान का पैदावार बंपर होने की संभावना है. पिछले 2-3 वर्षों से सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों के लिए यह वर्ष राहत प्रदान करने वाला है. अगस्त, सितंबर में अच्छी बारिश होने के कारण प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल की खेती अच्छी होने की उम्मीद है. प्रखंड क्षेत्र में 10100 हेक्टेयर में आच्छादन के लक्ष्य में धनरोपनी का कार्य पूरा किया गया है. इस तरह यह वर्ष खेतिहर किसानों के लिए समृद्धशाली बनाने का जरिया बनता दिख रहा है. धान की खेती को लेकर निर्धारित लक्ष्य पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लिए धान की फसल का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है. इस वर्ष अधिकांश किसान अच्छी पैदावार देने वाले सक्षम प्रभेद के धान की रोपाई की है. लगातार बारिश के कारण किसानों में जहां खुशी है. वहीं दूसरी ओर मिट्टी के घर में रहने वाले परिवारों की चिंता बढ़ गयी है. कहीं कच्चे घर को नुकसान न हो जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version