फतेहपुर में दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर है उत्साह का माहौल

फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा की तैयारी जोरों पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 6:47 PM

फतेहपुर. दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है. फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा की तैयारी जोरों पर है. इस साल क्षेत्र के विभिन्न आयोजक समिति की ओर से भव्य तरीके से धार्मिक कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया है. दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर जगह-जगह पर आकर्षक मूर्ति एवं पंडाल बनाया जा रहा है. मां दुर्गा देवी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने के लिए मूर्तिकारों की व्यस्तता भी बढ़ गयी है. फतेहपुर, मंझलाडीह, ताम्बाजोड़, तिलाकी, पालाजोड़ी, तोड़ो, जलांई, हरिराखा, गुलुडुमरिया आदि गांवों में माता रानी की पूजा-अर्चना काफी धूमधाम के साथ की जा रही है. इसे लेकर भक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है. आयोजक कमेटी की ओर से कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक पंडाल एवं प्रतिमा का निर्माण, साफ-सफाई, माइकिंग एवं लाइटिंग से सजावट का कार्य किया जा रहा है. गौरतलब है कि क्षेत्र के सिमलडूबी पंचायत स्थित मंझलाडीह गांव में स्थापित दुर्गा मंदिर अति प्राचीन एवं क्षेत्रवासियों के आस्था का केंद्र है. मंदिर में प्रतिमा दर्शन एवं माता रानी के दरबार में नमन पूजन के लिए मंझलाडीह के अलावा फतेहपुर, नाला एवं कुंडहित प्रखंड क्षेत्र से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के पुलिस प्रशासन व आमजनों से अपेक्षित सहयोग मिलता है. इस वजह से क्षेत्रवासियों के लिए यह आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version