विकास योजनाओं की गति में नहीं लगना चाहिए विराम : बीडीओ
नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में नारायणपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि विकास योजनाओं की गति में विराम नहीं लगना चाहिए.
नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में नारायणपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को बैठक हुई. बीडीओ ने विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. साथ ही विभिन्न गांव में संचालित 15वें वित्त आयोग, मनरेगा, आवास, पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की. मनरेगा पोर्टल पर लक्ष्य के अनुरूप योजना का कार्य करने का निर्देश दिया. योजनास्थल पर दिसंबर तक सूचना पट्ट लगाने को कहा. बताया कि मनरेगा की सामग्री या मजदूरी मद में अग्रिम भुगतान नहीं होगा. पुरानी योजनाओं को नियमानुसार बंद करने तथा लंबित योजनाओं को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया. आवास योजना की जांच कर भुगतान, पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र का समय पर निष्पादित करने पर जोर दिया. 15वें वित्त योजना पर कनीय अभियंता के अनुशंसा पर द्वितीय भुगतान दिया जा सकता है. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, अमित कुमार, रवि कुमार, पंचायत सचिव दिलीप मंडल, भरत डेहरी, सुधीर महतो, पम्पा माझी, पूजा माझी, गीता लागोरी, अमरेंद्र झा, रोजगार सेवक सुल्तान मियां, मेघलाल रजक, अनिल चौधरी, राधेश्याम पंडित, साहिद अंसारी, मजहर अंसारी मौ्जूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है