जो अपनी भाभी की इज्जत की रक्षा नहीं कर सकते, झारखंड की मां-बहनों की हिफाजत कैसे करेंगे : बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी बुधवार को जामताड़ा पहुंचे. बुधुडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में एसटी मोर्चा की बैठक में शामिल हुए.
जामताड़ा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी बुधवार को जामताड़ा पहुंचे. बुधुडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में एसटी मोर्चा की बैठक में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा आने वाले चुनाव में हम सभी को एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को जिताना है. कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा उपयोग किये गये भाषा कांग्रेस पार्टी का चरित्र दर्शाता है. हम लोग तो यह शब्द बोल भी नहीं सकते, लेकिन यह कांग्रेस पार्टी का चरित्र है. हद तो तब हो गयी जब इरफान अंसारी राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल के साथी हैं, तो उनका लगता है जैसे जमीर भी मर चुका है. कायदे से इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए था. क्योंकि सीता सोरेन स्वयं एक महिला हैं और साथ में शिबू सोरेन की पुत्र वधू व स्व दुर्गा सोरेन की पत्नी है और हेमंत सोरेन की भी भाभी है, लेकिन वोट के खातिर हेमंत सोरेन खुद को चुप्पी लगा रखे हैं, जो अपनी भाभी की इज्जत और आबरू की रक्षा नहीं कर सकते, तो झारखंड की मां-बहनों की हिफाजत कैसे कर सकेंगे. कहा कि पूरे प्रदेश की मां बहनें, महिलाएं यही सवाल पूछ रही है क्योंकि उनके रहते झारखंड के मां बहनें कभी सुरक्षित नहीं रह सकते. कहा हेमंत सरकार के कार्यकाल में पूरे पांच साल में भ्रष्टाचार अपने चरम में है. यहां पर माफियाओं का राज हो गया है. यहां पर गिट्टी, बालू, पत्थर, माइंस सब चीजों की दलाली की जा रही है. वहीं भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा प्रदेश अध्यक्ष के एसटी मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने से कार्यकर्ताओं में एक अलग ऊर्जा आई है. यही ऊर्जा पूरे जामताड़ा विधानसभा में भाजपा के पक्ष में मतदान में काम आयेगी. मौके पर भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा, सोमनाथ सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है