वकालत के पेशे में 50 वर्ष पूरा करने वाले हुए सम्मानित

वकालत के पेशे में 50 वर्ष पूरा कर चुके अधिवक्ताओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 10:01 PM

जामताड़ा कोर्ट. वकालत के पेशे में 50 वर्ष पूरा कर चुके अधिवक्ताओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में किया गया. वर्तमान में जिला अधिवक्ता संघ के चार अधिवक्ता मोहनलाल बर्मन, विशेश्वर प्रसाद यादव, गौर किशोर महतो और अनिरुद्ध माझी वकालत के पेशे में 50 साल पूर्ण किए हैं, जिन्हें अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों ने बूकेट और शॉल देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह को न्यायिक पदाधिकारियों से लेकर प्रशासन के लोग और अधिवक्ताओं ने संबोधन किया. हंसते खेलते वकालत के पेशे की बारीकी को समझाया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार, स्टेट बर काउंसिल के सदस्य मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त कुमुद सहाय, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी विश्वनाथ उरांव, एसीजेएम नईम अंसारी, सिविल जज अमित अल्डा, सिविल जज सलीका अन्ना हैरेंज, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिनव, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद सरकार, कोर्ट मैनेजर सुभेंदु मोहंती, वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार महतो, दिलीप कुमार गण, मिहिर कुमार दुबे, समसूल हुोदा, उमेश भैया, सौमित्र सरकार, सतीनाथ मंडल, अशोक कुमार तिवारी, संजय बर्मन आदि अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version