नाला विस क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता रैली में होंगे शामिल : भाजपा नेता
भाजयुमो की रांची में 23 अगस्त को आयोजित जनाक्रोश रैली सफल बनाने को लेकर बुधवार को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कुंडहित मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और इसे लेकर रणनीति बनायी.
कुंडहित. भाजयुमो की रांची में 23 अगस्त को आयोजित जनाक्रोश रैली सफल बनाने को लेकर बुधवार को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कुंडहित मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और इसे लेकर रणनीति बनायी. कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता 23 अगस्त को रांची में आयोजित जन आक्रोश रैली में शामिल होंगे. कहा कि लगभग पांच वर्ष पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने के बाद युवाओं से वादा किया था कि युवाओं के लिए पांच लाख नियुक्तियां निकाली जायेगी. नौकरी नहीं मिली तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा. पांच साल बीतने को है मगर न ही युवाओं को नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता मिला. वर्तमान हेमंत सरकार जन विरोधी भ्रष्टाचारी सरकार है. यह सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रही है. इस सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के नाम पर भी बेटियों और माताओं को ठगने का काम किया है. आम जनमानस ने इस बार ठगबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. इस बार नाला विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. मौके पर मुख्य रूप से राजू राय, निपेन सिंह, कुंदन गोस्वामी, बृजलाल चौधरी , आस्तिक ठाकुर, निरंजन मंडल, प्रभास हेंब्रम, गिरधारी ठाकुर, जनबंधु पात्र, तापस भट्टाचार्य, सजल दास, गोपाल महतो, निवास यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है