साइबर ठगी का अंजाम देते तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल
जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने की छापेमारी
साइबर आरोपियों के पास से 12 मोबाइल, 16 सिम, 01 पासबुक, 01 चेकबुक, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड किया जप्त – एसडीपीओ ने किया प्रेस कांफ्रेस – फोटो – 03 प्रेस कांफ्रेस करते एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी व अन्य संवाददाता, जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को जामताड़ा, नारायणपुर व करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपियों को साइबर क्राइम को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने साइबर थाने में प्रेस कांन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया. बताया कि जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव से जुगल सिंह, नारायणपुर के मदनाडीह गांव से प्रह्लाद मोदक व करमाटांड़ के मट्टांड़ गांव से मुसर्रफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के पास से 12 मोबाइल, 16 सिम, एक पासबुक, एक चेकबुक, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 29- 2024 दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. बताया कि ये सभी गिरफ्तार अभियुक्त क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग एप जैसे एनिडेस्क, टीम विउर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड से संबंधित सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करते थे. ये सभी झारखंड के अलावा बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. एसडीपीओ ने बताया कि जामताड़ा में साइबर अपराध में काफी कमी आयी है. पहले जहां जामताड़ा साइबर अपराध में देश में नंबर वन पर था, लेकिन आज पुलिस की कार्रवाई से साइबर अपराध का ग्राफ गिरा है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, आरक्षी अब्दुल गनी, अभय कुमार मिश्रा, रवींद्र ठाकुर, चंदन कुमार मिश्रा, सागर दास आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है