पिकअप के धक्के से बाइक सवार तीन लोग घायल

नारायणपुर थाना क्षेत्र के डाभाकेंद्र गांव के समीप पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:01 PM

मुरलीपहा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के डाभाकेंद्र गांव के समीप पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव के करीब 70 वर्षीय मोहन यादव उर्फ बिरजू महतो अपने बेटे राजेश यादव व नाती के साथ करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर में पूजा कर गिरिडीह जिले के बेलाटांड़ जा रहे थे. इसी दौरान पांडेयडीह की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इनके बाइक को पीछे से धक्का मार कर भाग निकला. इससे वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े, जिससे तीनों लोग जख्मी हो गये. इनमें से एक युवक का पैर टूट गया है, जबकि मोहन यादव व उनके पुत्र राजेश यादव को भी हल्की-फुल्की चोटें लगी है. हालांकि दोपहर में रोड सन्नाटा रहने से पिकअप को नहीं रोका जा सका. लोग देर से अपने घरों से निकले और तीनों को उपचार के लिए वाहन के माध्यम से धनबाद भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version