19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिंदापाथर के आमझरिया से तीन साइबर आरोपी गिरफ्तार

जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र से तीन साइबर आरोपियों काे गिरफ्तार किया है.

जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र से तीन साइबर आरोपियों काे गिरफ्तार किया है. इसे लेकर एसपी एहतेशाम वकारिब ने मंगलवार को साइबर थाने में प्रेस कांफ्रेंस की. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी चंद्र शेखर, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा, एसआइ विनोद सिंह, जाहिद अंसारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर बिंदापाथर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरान आमझरिया स्थित जंगल में साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें बिंदापाथर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के मुरतेजीम अंसारी, जैनुज अंसारी व लालु अंसारी शामिल है. इन सभी के पास से छह मोबाइल, नौ सिम जब्त किया गया है. सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 04-2025 दर्ज कर जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मैजिकपिन ऐप से फोन-पे में दो हजार रुपये का कैश बैक का मैसेज भेजते हैं. ग्राहक को एसेप्ट करने के लिए बोलते हैं, जैसे ही एसेप्ट करता है तो इन लोगों का मैजिकपिन ऐप में पैसा आ जाता है. बताया कि ये सभी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के लोगों के साथ ठगी करते थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी चंद्र शेखर, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें