जामताड़ा व करमाटांड़ से तीन साइबर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जामताड़ा व करमाटांड़ थाना क्षेत्र में की छापेमारी
जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने जामताड़ा व करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर किया. बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में करमाटांड़ के खुटाबांध गांव के राहुल रजक, हेठ भीठरा गांव के सजाउद्दीन अंसारी व जामताड़ा के नवाडीह गांव से अजय दास शामिल है. इन सभी के पास से 12 मोबाइल, 16 सिम, दो पासबुक व दो आधार कार्ड जब्त किया गया है. इस संबंध में तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाने में कांड संख्या 24- 2024 में धारा 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि एवं 66 बी सी डी आइटी एक्ट दर्ज किया गया है. इसके बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. साइबर डीएसपी ने बताया कि ये सभी गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर लेकर और ओटीपी भेजकर ई वैलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कर ठगी का काम करता है. गिरफ्तार अभियुक्त राहुल रजक पर पूर्व में साइबर अपराध का मामला जामताड़ा साइबर थाने में दर्ज है. वहीं सजाउद्दीन अंसारी पर भी करमाटांड़ थाने में साइबर अपराध का मामला दर्ज है. मौके पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान मौजूद थे.
चार साइबरों पर सीसीए लगाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव
जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नारायणपुर व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चार साइबर अपराधियों के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है. इसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुधानी गांव के रोहित मंडल, दुधानी गांव के धनेश्वर मंडल, देवलबाड़ी गांव के करन मंडल व नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के जमरूद्दीन अंसारी शामिल है. इस संबंध में बताया गया कि रोहित मंडल पर दो मामले दर्ज हैं, जबकि धनेश्वर मंडल पर तीन, करन मंडल पर दो व जमरूद्दीन अंसारी पर तीन मामले दर्ज हैं.