तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल
करमाटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने की छापेमारी
जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर-माधोपुर एवं सुखलटांड़ गांव में छापेमारी अभियान चलाकर तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने मंगलवार को साइबर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रामपुर- माधोपुर गांव के टिंकू मंडल, सुखलटांड़ गांव के राकेश दास व मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास से सात मोबाइल, आठ सिम, एक एटीएम कार्ड को जब्त किया गया है. तीनों अभियुक्त के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 23- 2024 में धारा 413, 414, 419, 420, 467,468,471,120 बी भादवि एवं 66 बी सी डी आइटी एक्ट दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को मंडलकारा जामताड़ा भेज दिया गया है. साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लोगों को जियो सिम बंद होने व चालू रखने के लिए सिम अपडेट करने की बात कहकर लोगों के मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क इत्यादि डाउनलोड करवाकर सभी तरह की गोपनीय जानकारी प्राप्त करता था. वहीं गैस कनेक्शन का बिल जमा नहीं करने तथा गैस कनेक्शन काटने का मैसेज भेजकर खुद को किसी गैस कनेक्शन विभाग का अधिकारी बताकर साइबर ठगी करता है. बताया कि रामपुर-माधवपुर गांव के प्राथमिकी अभियुक्त टिंकू मंडल के विरुद्ध साइबर अपराध थाना कांड संख्या 74/2022 का आरोपित है. वहीं सुखलटांड़ गांव के प्राथमिकी अभियुक्त राकेश दास के विरुद्ध साइबर अपराध थाना कांड संख्या 26/23 दर्ज है. दो अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, अभय कुमार मिश्रा, विष्णु माझी, सुनील हांसदा, सतीश मुर्मू, रवींद्र ठाकुर शामिल थे.