पोसोई व लोहरबंधा से तीन साइबर ठग गिरफ्तार, 26 हजार नकद जब्त सफलता. पुलिस ने जामताड़ा व करमाटांड़ थाना क्षेत्र में की छापेमारी – एसडीपीओ ने किया प्रेस कांफ्रेस फोटो – 10 प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ व अन्य संवाददाता, जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने जामताड़ा व करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने पत्रकार वार्ता की. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की के नेतृत्व में इंस्पेक्ट देवेंद्र कुमार वर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों ने जामताड़ा के पोसाेई व करमाटांड़ के लोहरबंधा गांव में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की. इस दौरान साइबर अपराध करते तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे. गिरफ्तार साइबर आरोपियों में पोसोई गांव के कबीर शेख व राखाल रक्षित, लोहरबंधा गांव के रजाक अंसारी शामिल है. गिरफ्तार आरोपी के पास से सात मोबाइल, 08 मोबाइल सिम के साथ 26 हजार रुपये नकद जब्त किया गया है. तीनों साइबर आरोपियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर में थाना कांड संख्या 67-2024 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. बताया कि इन तीनों की अपराध शैली फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके 16 अंक का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त करना था. विभिन्न ई वायलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कर साइबर ठगी करते हैं. वहीं एसबीआइ क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम विउर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करना है. अभियुक्त कबीर शेख के विरुद्ध पूर्व में साइबर अपराध कांड संख्या 75-2023 में जेल गया है. बताया कि ये सभी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार के लोगों को ठगी के शिकार बनाते थे. मौके पर साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है