खैरा में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
खैरा युवा क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन शुक्रवार को मुखिया लखीलाल मरांडी ने किया.
बिंदापाथ. खैरा युवा क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन शुक्रवार को मुखिया लखीलाल मरांडी ने किया. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है. विजेता टीम को 59000 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को 38000 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में खेल से भी करियर बनाया जा सकता है. खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सरकार सीधी नौकरी दे रही है. कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है. खेल से शरीर तंदुरूस्त रहता है. कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है. इसलिए हारे हुए खिलाड़ी को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि पिछली गलतियों से सीख लेते हुए अच्छे प्रदर्शन करने की जरूरत है. क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. मौके पर ग्राम प्रधान रुद्र प्रताप सिंह, सुभाष यादव, परितोष यादव, विवेक दे, आकाश दे, अनिल मुर्मू, प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, लाला अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है