नाला. झामुमो प्रखंड कमेटी की नाला के नेताजी स्टेडियम में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य ने की. उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा. 28 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. बैठक में प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी के साथ डेढ़ लाख रुपये एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा माइक, स्टेज, रोशनी की उत्तम व्यवस्था, दर्शकों के लिए सुव्यवस्था करने, खेल को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए युवाओं की कमेटी गठित करने पर चर्चा की गयी. बताया कि टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो रहेंगे. मौके पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष जयधन हांसदा, भवसिंधु लायक, जनार्दन भंडारी, मुखिया अजित मुर्मू, कृष्णा टुडू, अनंत मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है