ग्राम पंचायत सहजकर्ता दलों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
सदर प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायतों की कार्यकुशलता में सुधार लाना और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देना है.
जामताड़ा. सदर प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायतों की कार्यकुशलता में सुधार लाना और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देना है. प्रशिक्षण में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत के सदस्यों को शामिल किया गया है. प्रशिक्षण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक कार्यों, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, गांवों में समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी रणनीतियों और संसाधनों का समुचित उपयोग सिखाया जायेगा. मास्टर ट्रेनर शोहराब अली, बीपीआरओ अशोक चौधरी, बीपीओ प्रदीप टोप्पो, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत मंडल ने प्रशिक्षण दिया. बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पंचायतें खुद को अधिक सशक्त और सक्षम महसूस करेंगी. पंचायत स्तर पर योजनाओं को सही दिशा में कार्यान्वित करना और समस्याओं का त्वरित समाधान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है