वंदना पर्व पर तीन दिनों का अवकाश हो घोषित : नीलांबर

सहायक अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीलांबर मंडल शनिवार को डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति से मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:29 PM

जामताड़ा. सहायक अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीलांबर मंडल शनिवार को डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति से मिले. जिलाध्यक्ष ने विभिन्न मांगों पर चर्चा की. कहा आदिवासी सहायक अध्यापकों के लिए वंदना त्योहार महत्वपूर्ण है. वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर में छुट्टी निहित नहीं है. उन्हें संशोधन समंजन करते हुए 10, 11 जनवरी एवं 13 जनवरी को तीन दिनों का अवकाश घोषित किया जाए. साथ ही शहरी क्षेत्र के कुछ सहायक अध्यापकों को प्रग्नकों के रूप में छुट्टी में भी सर्वे करवाया जा रहा है, काम लिया जा रहा है. छुट्टी के दिनों में उन्हें क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाए. सहायक अध्यापकों की उपस्थित विवरणी महीना के 20 से 21 तारीख तक जमा लिया जाए, ताकि भविष्य निधि के लिए जमा राशि में कोई तरह का दिक्कत ना हो. डीएसइ ने सभी मांगों को सुनने के बाद अति शीघ्र निदान की बात कही. मौके पर मोर्चा के टीकाराम सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version