जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को सफलता हाथ लगी है. साइबर ठगों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पर्वत विहार पार्क के पीछे झाड़ी में बैठकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते तीन साइबर ठग गिरफ्तार किये गये. इसका खुलासा प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा ने साइबर थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी चंद्र शेखर के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इसमें एसआइ मिन्हाज आलम, एसआइ विनोद सिंह, एसआइ हीरालाल महतो एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था. टीम ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के पर्वत विहार पार्क के पीछे झाड़ी के पास छापेमारी कर साइबर अपराध करते तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. इसमें जामताड़ा के पांडेडीह निवासी दीपक दास, साेमनाथ दास, बिपन दास शामिल है. इन सभी के पास से एक बाइक, दो एटीएम, 14 सिम व आठ मोबाइल जब्त किया गया. इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाने में कांड संख्या 05-2025 के तहत मामला दर्ज कर सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है. प्रशिक्षु आइपीएस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त फेसबुक में क्रेडिट कार्ड बनाने का एड डालते हैं, फिर लोगों को कॉल कर संपर्क होने पर व्हाट्सअप से स्क्रिन शेयरिंग करके ई-वॉलेट के माध्यम से पैसा का ठगी करता है. बताया कि ये सभी बंगाल, बिहार, यूपी, ओडिशा के लोगों को ठगी करते थे. मौके पर डीएसपी चंद्रशेखर, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है