मारपीट व छिनतई के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव में मारपीट एवं छिनतई के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव में मारपीट एवं छिनतई के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले को लेकर बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. कमलेश मंडल एवं बैजनाथ मंडल के बीच आपसी विवाद के मामले में झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया था. कमलेश मंडल एवं उनके भैया, भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कमलेश मंडल को सिर पर चोट लगने के कारण जामताड़ा सदर अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. घायल की माता मीना देवी के लिखित आवेदन के अनुसार करमाटांड़ थाना कांड संख्या 68/24 धारा 147, 148, 149, 340, 323, 324, 379, 307, 354 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें कुल 14 लोग सुजीत मंडल, अजीत मंडल, बैजनाथ मंडल, दीपक कुमार मंडल, नकुल कुमार मंडल, कृष्ण मोहन मंडल, भारत मंडल, अरविंद मंडल, रेखा देवी, कुंती देवी, बसंती देवी, रश्मि देवी, किरण देवी, रोहित कुमार मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. इसमें बैद्यनाथ मंडल, सुजीत कुमार मंडल एवं नकुल कुमार मंडल को उनके घर से थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, एसआई अनुज कुमार, विकास कुमार तिवारी एवं पुलिस बल द्वारा छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत के लिए जामताड़ा भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है