Loading election data...

सड़क हादसे में बालक समेत तीन लोगों की मौत, आक्रोशितों हाइवे किया जाम

गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे स्थित केंदबोना गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:30 PM

जामताड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे स्थित केंदबोना गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना के बारे में बताया गया कि शुक्रवार की शाम पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी व बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि 10 वर्षीय पुत्र आदित्य मरांडी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे को जाम कर दिया. इसके बाद 108 एंबुलेंस से घायल पति-पत्नी व पुत्री को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बाइक चालक सुभाष चौक शिक्षक कॉलोनी में रहते हैं. वे नारायणपुर थाना क्षेत्र के जबरदाहा गांव के रहने वाले हैं. वे पत्नी सहित दो बच्चे के साथ बाइक से कुसुमापहाड़ी स्थित ससुराल से शिक्षक कॉलोनी जामताड़ा लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप के धक्के से यह घटना हुई. बाइक चालक जख्मी अफिसर मरांडी नारायणपुर प्रखंड के अर्जुनडीह में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं, जबकि उनकी पत्नी सुधा टुडू घायल हैं. पुत्री मिनुलता लता मरांडी को हल्की चोटें आई है. इधर घटना को लेकर केंदबोना के समीप हाइवे में जाम लग गया, जिस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इसी बीच दूसरी घटना हुई. सड़क जाम के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जाम में फंसे सड़क किनारे ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया, जिस कारण बाइक में सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. बाइक सवार मृतक की पहचान बिंदापाथर थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव के आशीष सिंह व अनित सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं समाचार लिखे जाने तक देर रात तक सड़क जाम था. मौके पर जामताड़ा थाने की पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version