जामताड़ा कोर्ट. मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में करमाटांड़ ग्वालापाड़ा निवासी जहलू महतो ने एक परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादी ने टहलू महतो एवं अन्य पांच के विरुद्ध आरोप लगाया है कि 11 मई को आरोपीगण परिवादी के घर में घुसकर मारपीट किए तथा सामान छीन लिए. वहीं दूसरी ओर अन्य मामले में तारकोजोड़ी निवासी जयंत हुसैन ने परिवाद पत्र दायर किया है. इसमें गांव के ही अलीमुद्दीन मियां, नरगिस खातून, रुखसाना खातून, सलीका खातून, खतीजा बीवी के विरुद्ध आरोप लगाया है कि घर में घुसकर मारपीट किए. वहीं एक अन्य मामले में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सतुवाटांड़ निवासी मोदी राय ने भी एक परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादी ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी ताराचंद राय एवं अन्य नौ के विरुद्ध आरोप लगाया है कि 8 मई को आरोपीगण को जबरन परिवादी के घर में घुसकर मारपीट किए. घर के सामान को तोड़फोड़ किया. पंप सेट एवं अन्य सामान ले गए. साथ ही ईंट वगैरह को नष्ट कर देने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है