चोरी की तीन बाइकें जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
बिंदापाथर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की बाइकें भी बरामद हुई है.
बिंदापाथर. बिंदापाथर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की बाइकें भी बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त अष्टम सोरेन, पुतुलजोड़ गांव का निवासी है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 91/2024 दर्ज कर अष्टम सोरेन को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि बिंदापाथर-जामताड़ा सड़क के माधवा गांव के समीप वाहन जांच के दौरान अष्टम सोरेन जेएच-10ए 6971 नंबर लिखा बाइक लेकर पहुंचा. पुलिस की ओर से जब कागजातों की मांग की तो वह नहीं दिखा पाया. बोला घर से कागजात ला रहे हैं. बाद में वह किसी दूसरी गाड़ी की कागजात थाने लेकर लाया. पुलिस को संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की बात स्वीकार की. अष्टम सोरेन की निशानदेही पर पुतुलजोड़ स्थित उसके घर से एक जेएच 21ए-3090 व जेएच 21ए-9252 नंबर लिखा बाइक भी बरामद की गयी. बाइक पर लिखा हुआ नंबर सही है या गलत ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. गिरफ्तार अष्टम सोरेन ने पुलिस को बताया कि मुजाहीर नाम के एक युवक के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता है. मुजाहीर का नाम व मोबाइल नंबर भी प्राप्त हुआ है. तत्काल उसका पता पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है