नारायणपुर. थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार सीएचसी नारायणपुर में होने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव के मुकेश यादव, पप्पू यादव व बाराटांड़ के सनोज रजवार एक ही बाइक में सवार होकर जामताड़ा में कंप्यूटर क्लास कर अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में बांसपहाड़ी गांव के समीप अनियंत्रित होकर तीनों गिरकर घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है