करमाटांड़ प्रखंड में झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ नुपूर कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रखंड कार्यालय, थाना परसिर, झारखंड आवासीय विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित किया गया.
विद्यासागर. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ नुपूर कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रमुख छोटेलाल कोल आदि ने भाग लिया. प्रखंड कार्यालय, थाना परसिर, झारखंड आवासीय विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित किया गया. साथ ही रंगाई-पोताई, साज सज्जा को लेकर चर्चा की गयी. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल 9:00 बजे झंडोत्तोलन करेंगें, करमाटांड़ थाने में थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे 9:25 बजे, झारखंड आवासीय विद्यालय में 9:45 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके बाद प्रखंड के प्रत्येक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष समय निर्धारित कर झंडोत्तोलन करेंगे. मौके पर अंचल निरीक्षक कुमार हितेश दास, मीनू देवी, सुखदेव यादव, सरोजिनी कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है