खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान निर्माण के लिए करें स्थल चयन : बीडीओ
सभी पंचायत में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान निर्माण के लिए चयन करना है.
जामताड़ा. प्रखंड सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ प्रवीण चौधरी ने की. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायत में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान निर्माण के लिए चयन करना है. अच्छे समतल जमीन की चिह्नित कर खेल मैदान का अभिलेख प्रखंड कार्यालय में जमा करें एवं पूर्व के लंबित खेल मैदान में 15वें वित्त आयोग से खेल मैदान में चेंजिंग रूम और शौचालय का निर्माण करना है. वहीं पंचायत में सभी अभिलेख को दुरुस्त रखने की बात कही गयी. इस क्रम में लंबित प्रधानमंत्री आवास की चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व के लंबित सभी प्रधानमंत्री आवास को युद्ध स्तर पर कार्य कर बंद करना है एवं जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति के लिए आवेदन प्रखंड कार्यालय में समर्पित करनी है. बताया कि पूर्व की बहुत योजनाएं लंबित हैं. जिन योजनाओं में अगर कार्य करना संभव नहीं है तो उसे अविलंब बंद करें. इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र में किचन गार्डन योजना लेने की बात कही गयी. अबुआ आवास की समीक्षा के क्रम में बताया कि जिन आवास का कार्य चल रहा है, उनका मजदूरी मद में भुगतान की डिमांड दें. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप टोप्पो और सभी पंचायत के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है