Loading election data...

आज किसान, बेरोजगार युवक ठगा महसूस कर रहे हैं : तरुण गुप्ता

देवलबाड़ी पंचायत के नतूनडीह गांव से जन जागरण सह पदयात्रा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने लोगों को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 8:00 PM

नारायणपुर. देवलबाड़ी पंचायत के नतूनडीह गांव से जन जागरण सह पदयात्रा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. यह पदयात्रा सकलपुर, इरकिया, पेटारी, मालवा, नौहट्टी, मिरगा, मंझलाडीह, सबनपुर, सलगाड़ीह, शिमला होते हुए पदनी में समाप्त हुई. हर गांव में जन जागरण कार्यक्रम का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया. आजसू कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पार्टी के कार्यों को बताया एवं जन समस्या को सुना. चूल्हा प्रमुख बहनों ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपनी समस्याओं को रखने का प्रयास किया. मौके पर केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता ने लोगों को संबोधित किया. कहा कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की किरण नहीं पहुंच पायी है. सूद के बोझ में दबने के बाद समाज के लोग 24 घंटे कार्य करने के बाद भी अपना कर्ज चुकता नहीं कर पाते और ना ही अपने परिवार के लिए बेहतर सोच पाते हैं. बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण आज हर गांव में कोई न कोई गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. आप एकजुट होकर जामताड़ा विधानसभा में परिवर्तन करने का काम करें. अगर आप परिवर्तन नहीं करते हैं तो इसी तरह हर गांव विकास से वंचित रह जायेंगे. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने सिर्फ यहां जात-पात और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य किया है. यह यात्रा लगातार 26 अगस्त से चल रहा है, जो जामताड़ा विधानसभा के हर गांव और चौपाल में जाकर उनकी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करेगी. उनके चेहरे में खुशी लाने का प्रयास करेगी. झारखंड सरकार ने सत्ता में आने से पहले यहां के नौजवानों, महिलाओं और किसानों से जो बड़े-बड़े वादे किए थे, आज हर वादा खोखला साबित हुआ है. नौजवानों को कहा था 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे अगर नौकरी नहीं दे पाए तो बेरोजगारी भत्ता देंगे. आज यह स्थिति हो गया कि नौजवान नौकरी के लिए भटक रहे हैं और जब मांगने जाता है तो लाठी से पीटा जाता है. मौके पर पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई चंद्र सेन, आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष माने बेसरा, सीतामनी हांसदा, वासुदेव गोस्वामी, दिलीप मुर्मू, रामकिशोर हंसदा, बलदेव महतो, सुखदेव भंडारी, स्वप्न सेन, ब्रजकिशोर मरांडी, सलाउद्दीन अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version