कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा पर चलने का लिया संकल्प
राष्ट्रीय नाई महासभा की ओर से भलगढ़ा गांव में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनाई गयी.
जामताड़ा. राष्ट्रीय नाई महासभा की ओर से भलगढ़ा गांव में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में जामताड़ा जिला कोषाध्यक्ष रमेश भंडारी मौजूद रहे. ग्रामीणों ने कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और उनके कार्यों को याद करते हुए उनके मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली. उपस्थित लोगों ने उनके योगदान को सराहा और यह सुनिश्चित किया कि उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर समाज में समानता, भाईचारे और विकास की दिशा में काम करेंगे. मौके पर दुबराज भंडारी, मंगर भंडारी, छोटू भंडारी, प्रेम भंडारी, संजय भंडारी, संदीप भंडारी, नरेश भंडारी, अनिल भंडारी, मंटू भंडारी, संजीत राणा, मदन भंडारी, राजा भंडारी, सोनू भंडारी, प्रेम कुमार भंडारी, सुकू भंडारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है