13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

जिले में 14 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवारा का समापन गांधी जयंती पर हुआ.

जामताड़ा. जिले में 14 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवारा का समापन गांधी जयंती पर हुआ. अंतिम दिन डीडीसी निरंजन कुमार के नेतृत्व में एसी पूनम कच्छप, सीएस डॉ आनंद मोहन सोरेन, एएसपी अमित कुमार, नजारत उप समाहर्ता अविश्वर मुर्मू, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ ने समाहरणालय परिसर से सदर अस्पताल तक स्वच्छता अभियान चलाया. डीडीसी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सभी से अपने स्वभाव एवं विचार में स्वच्छता लाने का आग्रह किया. स्वच्छता को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की. पुराना कोर्ट परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. डीडीसी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. उनके अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे. वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चले. उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है. उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि आज के दिन हम सभी को ये प्रण लें कि प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ जामताड़ा बनाने में अपना सहयोग अवश्य करेंगे. कुष्ठ कॉलोनी में स्वच्छता की दिलायी गयी शपथ मिहिजाम. डीडीसी निरंजन कुमार, आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज ने मिहिजाम के हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी का भ्रमण किया. स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया. स्वच्छता ही सेवा के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर सीओ अविश्वर मुर्मू, मनोज कुमार आदि थे. प्ले स्कूल के बच्चों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि जामताड़ा. नगर के आजादपाड़ा में माय छोटा प्ले स्कूल प्रांगण में गांधी जयंती मनाई गयी. प्ले स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों व महिला शिक्षिकाओं ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. स्वच्छ भारत अभियान से बच्चों को अवगत कराया गया. गांधी जी की जीवन पर आर्ट एंड क्राफ्ट, चित्रांकन, भाषण एवं फैंसी ड्रेस के माध्यम से बच्चे-बच्चियों के बीच प्रकाश डाला गया. स्मार्ट क्लास के माध्यम से गांधी जी के जीवनी पर आधारित चलचित्र दिखाया गया. मौके पर स्कूल के मुख्य संरक्षक दीपक दुबे आदि थे. डीएवी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनी जयंती जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गयी. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि बापू के दो मूलमंत्र थे सत्य, अहिंसा और स्वच्छता. आज संपूर्ण विश्व उनके मार्ग का अनुशरण कर रहा है. उन्होंने स्वच्छता के महत्व को जाना और भारतीयों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया. अपने आसपास गंदगी न फैलायें. यदि है तो उसे साफ़ करें. स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ मस्तिष्क पलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें