व्यवसायियों ने मां चंचला महोत्सव सफल बनाने का लिया संकल्प
मां चंचला वार्षिक महोत्सव को लेकर विजय भगत की अध्यक्षता में व्यवसायियों की बैठक हुई.
जामताड़ा. मां चंचला वार्षिक महोत्सव को लेकर विजय भगत की अध्यक्षता में व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक में महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मौजूद रहे. बैठक में जामताड़ा के व्यवसायी चंद्रशेखर सिंह और रंजीत तिवारी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए महोत्सव समिति की ओर से दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद वीरेंद्र मंडल ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी वर्गों से सहयोग की अपील की. कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां चंचला महोत्सव को भव्य और सफल बनाने के लिए पूरी सहभागिता और समर्थन दें. विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर चर्चा की गयी, जिसमें महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक के आयोजन पर विशेष जोर दिया गया. व्यवसायिक वर्ग ने इस दौरान महोत्सव के लिए आर्थिक और अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया. सभी ने मिलकर महोत्सव के उपलक्ष में 16 जनवरी को आयोजित होने वाले मां चंचला कलश शोभा यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है