नारायणपुर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कठबरारी गांव में बुधवार की सुबह ट्रैक्टर के धक्के से एक महिला घायल हो गयी. वहीं एक बच्ची को हल्की चोटें आई है. महिला को तत्काल 108 एंबुलेंस से नारायणपुर सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को धनबाद भेज दिया गया. घटना के बारे में बताया गया कि चिंता देवी अपने पांच वर्षीय बच्चे के साथ घर के बाहर खड़ी थी. वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर ने महिला व बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर मदनकट्टा से बालू लेकर आ रहा था. ट्रैक्टर का परिचालन लापरवाही से होता है. यह गोरख धंधा काफी दिनों से चल रहा है. प्रशासनिक रोक-टोक नहीं होने के कारण ट्रैक्टर चालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है