बालू लोड ट्रैक्टर व मछली लोड पिकअप ने हाइवे पर उड़ा रखी है राहगीरों की नींद
नारायणपुर के विभिन्न स्थानों में मछली लोडेड पिकअप वैन और बालू लोड ट्रैक्टर चालकों की मनमानी ने राहगीरों की नींद उड़ा रखी है.
नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर नारायणपुर के विभिन्न स्थानों में मछली लोडेड पिकअप वैन और बालू लोड ट्रैक्टर चालकों की मनमानी के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. इस दौरान जान माल को भारी क्षति पहुंच रही है. लापरवाह चालकों के कारण हाइवे पर अब तक कई जाने जा चुकी है. पुलिस की नरमी के कारण हाइवे पर पिकअप वैन और बालू लोड ट्रैक्टर चालकों की मनमानी चरम सीमा पर है. जामताड़ा की नदियों से बालू लोड कर नारायणपुर की ओर आने वाले ट्रैक्टरों में मानो ब्रेक का ऑप्शन ही नहीं है. इनके आगे-पीछे जो भी रहे इन्हें कोई लेना-देना नहीं है. सरपट अपने ट्रैक्टर को बढ़ते रहते हैं. इस गोरख धंधे में जहां एक ओर ट्रैक्टर चालक और बालू माफिया जमकर फल-फूल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अवैध बालू के परिवहन के कारण सरकारी राजस्व को भी नुकसान हो रहा है. दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमें जान-माल की क्षति हो रही है. -बालू लोड ट्रैक्टर का परिचालन कर रहे हैं नाबालिग हाइवे पर आपको कुछ ऐसे ट्रैक्टर चालक मिल जायेंगे, जिनकी आयु 15 वर्ष के आसपास है. उनके मुंह में पान मसाला होता है. इसे नादानी कहें या लापरवाही मुंह में पान मसाला चबाते हुए ट्रैक्टर को तेज गति से भगाते हैं. इस दौरान दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. -मछली लोड पिकअप पर पुलिस प्रशासन क्यों है मेहरबान मछली लोड पिकअप हाइवे पर आंधी तूफान से बातें करते हुए गुजरती है. इस दौरान इनके आगे-पीछे रहने वालों के ऊपर सामत है. इसी सप्ताह केंदुवाटांड़ में पिकअप की चपेट में आने से स्कूल से लौट रहे 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने हो हंगामा किया तो पुलिस ने घटनास्थल पर ब्रेकिंग लगा दी. लोगों के बीच चर्चा है कि मछली वाली पिकअप वैन जब लापरवाही से परिचालन कर रहे हैं तो आखिर पुलिस इन पर ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. मछली की गाड़ी में मछली हो या खाली हो उसकी रफ्तार कभी काम नहीं होती. पुलिस को उनकी लापरवाही भारी परिचालन पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. लापरवाह वाहन चालकों के कारण हम लोग हाइवे पर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. – इन स्थानों पर रहती है दुर्घटनाओं की सबसे अधिक आशंका नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया, बांसपहाड़ी, मोहनपुर, लोहारंगी मोड़, नारायणपुर, दलदला, रघुनाथपुर, पांडेडीह मोड़, बगतरपा, लखनपुर, जुम्मन मोड़, मीरगा, देवलबाड़ी, करमदहा. – क्या कहते हैं सीओ हाइवे पर पिकअप वैन और ट्रैक्टर की लापरवाही से परिचालन करने की शिकायत मिल रही है. बहुत जल्द ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई होगी. ऐसे लापरवाह चालकों पर अंकुश लगाने के लिए जल्द अभियान जलाया जायेगा. – देवराज गुप्ता, सीओ, नारायणपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है