व्यापारियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने की ली शपथ
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को कुंडहित बस स्टैंड परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई.
कुंडहित. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को कुंडहित बस स्टैंड परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई. बीडीओ जमाले राजा, सीओ अमित किस्कू, चैंबर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल आदि उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ ने कुंडहित के व्यापारियों को एक जून को लोकसभा चुनाव में मतदान करने व दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी. चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की. व्यापारी वर्ग से सहयोग करने की अपील की. कहा कि व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान में आने वाले लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करें. बताया कि चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए समाज के सभी वर्ग को आगे आना होगा. मौके पर उत्तम गोराई, तरुण वर्धन, निर्मल लौह, आनंद दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है