आसनसोल मंडल में आज लिया जायेगा ट्रैफिक व पावर ब्लॉक

आसनसोल मंडल के रानीगंज स्टेशन सीमा पर मौजूदा पुराने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) गर्डर को तोड़ने के लिए 05 जून (बुधवार) को 09:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं 11:45 बजे से 13:45 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लगाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 8:20 PM

जामताड़ा. पूर्व रेलवे अंतर्गत आसनसोल मंडल के रानीगंज स्टेशन सीमा पर मौजूदा पुराने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) गर्डर को तोड़ने के लिए 05 जून (बुधवार) को 09:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं 11:45 बजे से 13:45 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लगाया जायेगा. वहीं 07 जून (शुक्रवार) को 11:20 बजे से 13:20 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इसको लेकर पांच जून को 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस के मार्ग में 2 घंटे (120 मिनट) तक नियंत्रित किया जायेगा. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को मार्ग में 1 घंटा 30 मिनट (90 मिनट) तक नियंत्रित किया जायेगा. 03515 वर्द्धमान जं. – आसनसोल मेमू को मार्ग में 30 मिनट तक नियंत्रित किया जायेगा. 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट तक उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जायेगा. हल्दिया-आसनसोल-हल्दिया सुपरफास्ट रहेगी रद्द जामताड़ा. रेलवे ने 05 जून को 22329/22330 हल्दिया-आसनसोल-हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर आसनसोल से हल्दिया जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version