ट्रेलर और ट्रक में टक्कर, चालक घायल

प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 7:09 PM

नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में ट्रेलर चालक बोकारो (चास) निवासी नरेंद्र पाल घायल हो गये, जिनका पुलिस ने सीएचसी में उपचार कराया. ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया. जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 10 बीएफ 9233 धनबाद के सिंदरी से सीमेंट लादकर दुमका जा रहा था, जबकि ट्रेलर संख्या जेएच 02 बीके 7504 जामताड़ा के मेझिया से बोकारो (चास) के लिए जा रहा था. स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस बैरिकेडिंग आमने-सामने लगा था, जिस कारण यह घटना हुई. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version