पोषण वाटिका निर्माण को लेकर दी गयी ट्रेनिंग

डायट पबिया में आदर्श पोषण वाटिका निर्माण को लेकर सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:04 PM

जामताड़ा. डायट पबिया में आदर्श पोषण वाटिका निर्माण को लेकर सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों प्रशिक्षण दिया गया. इसके अंतर्गत नेचुरल फार्मिंग एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग की अवधारणाओं से अवगत कराया गया. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जैविक खाद के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया. प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में प्रोजेक्ट इंपैक्ट पर विस्तृत चर्चा करते हुए संस्थान प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि इसे हर हाल में सभी विद्यालय में लागू किया जाना है. संकाय सदस्य तैयब अंसारी ने नई शिक्षा नीति की पहलुओं को समझाया. आदर्श पोषण वाटिका के मास्टर प्रशिक्षक हरदेव यादव एवं राम विनय सिंह ने पोषण वाटिका के मॉड्यूल में निहित हर बिंदुओं की जानकारी प्रतिभागियों को दी. मौके पर शरत चंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोरेन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version