सीएचसी में कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए दिया प्रशिक्षण
सीएचसी सभागार में सोमवार को एक दिवसीय कुष्ठ उन्मूलन प्रशिक्षण का आयोजन हुआ.
नारायणपुर. सीएचसी सभागार में सोमवार को एक दिवसीय कुष्ठ उन्मूलन प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह एवं डॉ अर्नव चक्रवर्ती ने सहिया साथी एवं सहिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. कहा कि इस बीमारी के होने पर मरीज को कम से कम 6 या 12 माह तक लगातार दवा खाने से बीमारी ठीक हो सकता है. कुष्ठ रोग की दवा सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में उपलब्ध है. बताया कि कुष्ठ के मरीज को अस्पताल भेजने और उसको दवा का कोर्स पूरा करवाने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाती है. मौके पर एमपीडब्ल्यू प्रफुल्ल कुमार रवानी, बीटीटी सुनील यादव, नेहा मुर्मू, ललीता मुर्म, कौशल्या देवी, सखी हांसदा, संगीता मरांडी, पार्वती हेंब्रम, कुसुम देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है