9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख-2024 परीक्षा को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख-2024 के सफल संचालन को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख-2024 के सफल संचालन को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीबीएसइ, पटना के प्रतिनिधि संजीव कुमार सिन्हा, एनसीइआरटी के नोडल अधिकारी सह डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, जिला समन्वयक डॉ विजय कुमार, जिला सहायक समन्वयक सह डायट प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह शामिल हुए. मौके पर संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीइआरटी) के राष्ट्रीय मूल्यांकन निकाय की ओर से 4 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी स्कूल शिक्षा सर्वेक्षण किया जाने वाला है, जिसका नाम परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 है. इसे पहले नेशनल अचीवमेंट सर्वे के रूप में जाना जाता था, जिसका आयोजन हर तीन साल में किया जाता है. पिछली बार नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2017-2021 में हुआ था. इस सर्वे को समय के साथ भारत की स्कूली शिक्षा प्रणाली की प्रगति का मूल्यांकन और निगरानी करने के लिए डिजाइन किया गया है. पूरे भारत के 782 जिलों एवं लगभग 88 हजार सरकारी एवं निजी विद्यालयों में संचालित होने वाले इस सर्वे में छात्रों की एक परीक्षा ली जाएगी, जो उनके शैक्षिक स्तर की जांच करेगा. इसमें लगभग 23 लाख विद्यार्थी सम्मिलित होंगे. इसके लिए छात्र स्तरीय प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं, जबकि शिक्षकों और स्कूल प्रशासन के लिए भी प्रश्नावली तैयार किये गये है. इसका उद्देश्य प्रमुख विषयों में छात्रों के नॉलेज का आकलन करना, लिंग, जगह और सामाजिक-आर्थिक समूह के आधार पर उनके प्रदर्शन की तुलना करने, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क ( एनसीएफ -2023) के आधार पर सीखने के अंतर के बारे में बताना, सीखने की क्षमता को प्रभावित करने वाले कारकों की पहचान करना, साथ ही संसाधन आबंटन करना और भविष्य के लिए नीतियों को आकार देना है. परीक्षा में कक्षा तीन, छह और 9वीं के छात्र लेंगे भाग इस सर्वे के तहत तीन, छह और 9वीं कक्षा के छात्रों से तीन विषयों में परीक्षा ली जायेगी. तीसरी और छठी कक्षा के छात्रों की हिंदी, गणित और पर्यावरण विषय की डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी, जबकि 9वीं कक्षा के छात्रों की हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में से किसी तीन विषयों की 2 घंटे की परीक्षा होगी. कक्षा 3 और 6 में कुल 45 अंक और कक्षा 9 में कुल 60 अंकों की ये परीक्षा होगी. जामताड़ा जिले में कुल 64 केंद्रों पर सर्वेक्षण परीक्षा आयोजित होगी. इसमें लगभग 70 पर्यवेक्षक उपस्थित थे. जिला समन्वयक डॉ विजय कुमार ने पर्यवेक्षकों से निष्पक्ष होकर कुशलतापूर्वक सर्वेक्षण संचालित करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें