23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा के सफल क्रियान्वनय के लिए दिया गया प्रशिक्षण

प्रखंड सभागार में मनरेगा से संचालित योजनाओं के सफल कार्यान्वयन को लेकर आयोजित प्रथम चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ.

नाला. प्रखंड सभागार में मनरेगा से संचालित योजनाओं के सफल कार्यान्वयन को लेकर आयोजित प्रथम चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. मास्टर ट्रेनर पंचायती राज विभाग के सोहराब अली, प्रशिक्षु मुखिया अजित मुर्मू व दिलीप बास्की ने जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया. प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न जानकारी दी गयी. इस दौरान रजिस्टर के संधारण, वर्क कोड खोलने, जॉब कार्ड बनाने तथा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून 2005 की विस्तृत जानकारी दी. यह भी बताया गया कि 4नाला प्रखंड में मनरेगा के तहत जितनी भी योजनाएं संचालित है सभी योजनाओं का ऑनलाइन होगा. पंचायत में ही सभी कार्यों का संचालन एवं निष्पादन किया जायेगा. इस अवसर पर कार्यक्रम की देखरेख व पर्यवेक्षण पंचायत राज समन्वयक तरुण कुमार हेंब्रम ने किया. मौके पर मुखिया नेफालाल मरांडी, लखीलाल मरांडी, आरती हेंब्रम आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें